Shivpuri News: पेंशन में बढ़ोतरी की मांग

Shivpuri News | भारतीय मजदूर संघ ने Prime Minister के नाम एक Memorandum सौंपा है। भारतीय मजदूर संघ के District Minister जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया है कि भारतीय मजदूर संघ शिवपुरी द्वारा 19 सितंबर 2024 को Employee Pension Scheme 1995 के अंतर्गत Minimum Monthly Pension में बढ़ोतरी हेतु ज्ञापन पत्र Deputy Collector महोदय को सौंपा गया। मुख्य मांगें हैं कि Employee Pension Scheme (EPS) 1995 के अंतर्गत देय न्यूनतम Pension राशि ₹1000/- प्रति माह में बढ़ोतरी कर ₹5000/- प्रतिमाह किया जाए।

कर्मचारी Pension Scheme (EPS) 1995 की राशि को Cost of Living Allowance के साथ Link कर भुगतान किया जाए। ऐसे सभी Pension धारकों को Ayushman Bharat योजना के लाभ दिए जाएं। ज्ञापन में मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के सभी Associated Organizations ने भाग लिया, जिसमें Ajmer Singh Yadav, Provincial Working Committee Member, Govind Prasad Sharma, District President, Senior Citizens Confederation, Fateh Singh Gurjar, Department Head, भारतीय मजदूर संघ, श्री शत्रुघ्न सिंह तोमर, District President, भारतीय मजदूर संघ, जितेंद्र श्रीवास्तव, District Minister, भारतीय मजदूर संघ, रमेश शिवहरे, रामहित शर्मा, Senior Citizens Confederation, Media In-Charge, पुरुषोत्तम कांत शर्मा, श्रीमती हरभजन कौर, भगवान दास माहौर, District Secretary, योगेश शर्मा, श्रीमती लता दुबे, श्रीमती मंजू धाकड़, श्रीमती सुभद्रा तोमर, श्रीमती आशा दुबे, कौशल श्रीवास्तव, संतोष यादव और रविंद्र तोमर, Akhilesh Sharma सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply