Shivpuri News : शिवपुरी के इन Areas में आज 6 Hours की बिजली Cutoff जानिए, कहां-कहां होगी बाधित Supply

Shivpuri News | आज Saturday को बिजली Department द्वारा शिवपुरी में Maintenance का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते शहर के कई Areas में बिजली Supply बाधित रहेगी।

7 September को 33 और 11 K.V. के बाणगंगा Electricity Substation से जुड़े 11 K.V. सौनचिरैया Feeder और 33 K.V. अटलपुर Feeder पर Maintenance कार्य किया जाएगा।

उक्त 33/11 K.V. बाणगंगा Substation से जुड़े 11 K.V. सौनचिरैया Feeder के बंद रहने से Morning 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करोंदी Colony, द्ववारिकापुरी, दर्पण Colony, ग्वालियर Bypass नमोनगर, नवग्रह Temple के आस-पास के Areas प्रभावित रहेंगे।

इसी प्रकार 33 K.V. अटलपुर Feeder के बंद रहने से Morning 10 बजे से Afternoon 4 बजे तक 33/11 K.V. Substation अटलपुर और अगरा से जुड़े सभी Areas में बिजली Supply बंद रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर Time में परिवर्तन किया जा सकता है।

Leave a Reply