Jabalpur News: सिंघार का बयान पीएम को दही खिलाया, बीजेपी को लगी मिर्च

Jabalpur News | जबलपुर में Protest में शामिल होने आए मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी को दही खिलाया, क्योंकि उनके Mouth में दही जमा हुआ है, कुछ बोलते ही नहीं…। इससे पूरी बीजेपी को ऐसी Spice लगी कि मेरे खिलाफ FIR करवाने चले गए।’ सिंघार ने मंगलवार को सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘Support मूल्य पर मोदी चुप क्यों हैं? जब अदानी और उनकी Company पर आरोप लगते हैं तो पीएम कभी नहीं बोलते।’

रेप मामलों पर पटवारी की तीखी प्रतिक्रिया

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बढ़ते रेप के मामलों पर CM डॉ. मोहन यादव और बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, ’24 घंटे में मध्यप्रदेश में 6 रेप के मामले सामने आए हैं। आखिर मध्यप्रदेश रेप की Capital कैसे बन गया? जागो मोहन भैया, आप Home Minister भी हो।’

पटवारी ने कहा, ‘बीजेपी की Undemocratic सरकार और व्यवस्था लोगों को तकलीफ देने और Corruption में लगी है। केवल नेताओं की खरीद-फरोख्त करती है और जनता को Lootती है।’ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आज Election हो जाए तो मोहन यादव की सरकार नौ – दो – ग्यारह हो जाएगी।’

कांग्रेस नेताओं का निगम ऑफिस घेराव

कांग्रेस नेताओं ने जब नगर निगम ऑफिस का घेराव करने का प्लान बनाया, तो Police ने बैरिकेड लगाकर रोक लिया। इस दौरान जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और दूसरे नेता बैरिकेड पर चढ़ गए।

शहर के सिविक सेंटर पार्क में जनसभा के बाद कांग्रेस नेताओं का प्लान नगर निगम ऑफिस का घेराव करना था। दो हजार से ज्यादा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सिविक सेंटर से Rally की शक्ल में आगे बढ़े, लेकिन निगम ऑफिस से पहले Police ने बैरिकेड लगा रखे थे। यहां से Police ने कांग्रेस नेताओं को आगे नहीं जाने दिया। जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक लखन घनघोरिया और विधायक आरिफ मसूद बैरिकेड पर चढ़ गए। आधे घंटे बाद ADM को ज्ञापन देकर कांग्रेस ने प्रदर्शन खत्म किया।

जोबट में पीएम की फोटो के आगे दही का चम्मच

20 सितंबर को अलीराजपुर के जोबट में उमंग सिंघार ने मंच पर पीएम की Photo के आगे दही का चम्मच किया था। वे यहां सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा था, ‘मोदी जी के कान में Cotton और मुंह में दही जमा हुआ है।’ इसके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह शिकायत की थी।

Leave a Reply