Bhopal News | मध्यप्रदेश के आदिवासी Students को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री Coaching मिलना संभव हो सकेगा। राज्य सरकार जनजातीय वर्ग के Students के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, ताकि वे All India Level की परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। आदिवासी Students को प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल करने के उद्देश्य से फ्री Coaching प्रदान की जाएगी।
इसके लिए राज्य सरकार रानी दुर्गावती Training Academy स्थापित करने का निर्णय ले चुकी है, जो प्रदेश के सभी जनजातीय विकासखंडों में शुरू होगी। इस Academy के माध्यम से जनजातीय Students को JEE, NEET, CLAT और UPSC जैसी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की परीक्षाओं के लिए मुफ्त Coaching देकर उन्हें परीक्षा में सफलता के गुण सिखाए जाएंगे।
आकांक्षा योजना से मिलती है फ्री Coaching
आकांक्षा योजना के तहत वर्तमान में आदिवासी वर्ग के Students को JEE, NEET, CLAT की तैयारी के लिए भोपाल, इंदौर, और जबलपुर में Coaching दी जा रही है। All India Service की परीक्षा के लिए निजी Coaching संस्थाओं के जरिए विद्यार्थियों को Training दिया जा रहा है। अब सभी Tribal Blocks में जनजातीय Students को इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त Coaching का लाभ देने के लिए योजना की संशोधित DPR तैयार हो चुकी है। जैसे ही शासन से स्वीकृति प्राप्त होगी, रानी दुर्गावती Training Academy का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Mapset के जरिए Training का विस्तार
जनजातीय कार्य विभाग के अधीन मध्यप्रदेश रोजगार एवं Training Council (Mapset) द्वारा संचालित प्रशिक्षण संस्थाओं के माध्यम से वर्तमान में PVTG समूह, ST, और SC वर्ग के Students के लिए विभिन्न प्रकार की Skill Training भी प्रदान की जा रही है। Mapset ने PVTG समूह के 122 छात्रों के लिए ISECT के माध्यम से (मण्डला, डिण्डौरी, शहडोल, शिवपुरी, एवं तामिया जिला छिंदवाड़ा में) ST वर्ग के 87 विद्यार्थियों के लिए (Industry Based, Center Based एवं SIPET भोपाल में) तथा SC वर्ग के 27 छात्रों के लिए (SIPET भोपाल एवं ग्वालियर में) कुल 236 प्रशिक्षणार्थियों को कौशल Training प्रदान किया है।
पिछले साल (2023-24) में Mapset ने कुल 16,409 प्रशिक्षणार्थियों को Skill Training दी। इनमें से 8,287 को विभिन्न कंपनियों और Firms में Placement मिला। आगामी वर्षों में 29,040 जनजातीय युवाओं को Training देने के लिए Mapset तेजी से कार्य कर रहा है और इसके लिए विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं का Empanelment किया जा रहा है।