LIVE UP Police Bharti Result 2024 News | उत्तर प्रदेश में Constable के 60,244 Vacant पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को राज्यभर में किया गया था। परीक्षा के संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा Answer Key डाउनलोड के लिए जारी की गई थी। अब, परीक्षा में भाग लेने वाले Candidates को अपने Result की प्रतीक्षा है, जो जल्द ही समाप्त होने वाली है। Media Reports के अनुसार, UPPRPB इस महीने के अंत तक Cutoff जारी करेगा, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को PET/PST और Document Verification के लिए बुलाया जाएगा।
LIVE UP Police Bharti Result 2024 News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती रिजल्ट की तारीख: Latest Update जानें
