UP Politics: सपा के गढ़ कुंदरकी में गरमाई राजनीति, Akhilesh Yadav करेंगे दो बार दौरा

Moradabad News । कुंदरकी Assembly Seat पर सियासी सरगर्मी बढ़ रही है। सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav सोमवार को दोपहर 12:30 बजे Moradabad में Rally करेंगे। इस दौरान वह कुंदरकी रोड पर स्थित Biscuit Factory के पास Supporters को Address करेंगे ताकि सपा का गढ़ सुरक्षित रह सके।

सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि Akhilesh Yadav का Program करीब डेढ़ घंटे का रहेगा, और वह साढ़े बारह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जनसभा में रहेंगे। इस दौरान पार्टी के Local Leaders से भी Meet करेंगे। इसके बाद अगला Program जल्द तय होगा।

चंद्रशेखर करेंगे दलित वोटर्स को साधने का प्रयास

कुंदरकी Assembly Area में Azad Samaj Party के Chief Chandrashekhar रविवार को दूसरी बार आएंगे। वह कई Villages में नुक्कड़ सभाएं करेंगे और Supporters के साथ Public Connect करेंगे। Chandrashekhar का कार्यक्रम रतनपुर कला, गुरेर, भैंसिया, खबरिया भूड़ और सिरसखेड़ा जैसे इलाकों में रखा गया है। उनका मुख्य उद्देश्य दलितों के साथ Muslim वोटर्स को भी साधना है। पार्टी प्रत्याशी Chandbabu ने बताया कि Chandrashekhar के Program की Permission ली जा चुकी है, और सभी Workers ने अपनी इच्छा से इन Programs का आयोजन किया है।

सपा प्रत्याशी पर FIR दर्ज

सपा प्रत्याशी हाजी मुहम्मद रिजवान पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और फर्जी Documents के आधार पर Voter ID बनवाने का आरोप पहले से दर्ज है। इसके अलावा, छह नवंबर को सरकारी काम में बाधा डालने और Police को धमकी देने के मामले में उन पर और उनके बेटे समेत 17 Supporters पर एक और FIR दर्ज की गई है।

थाने के गेट पर हंगामा

Daroga नरेंद्र सिंह के अनुसार, छह नवंबर को हाजी मुहम्मद रिजवान अपने 10-15 Supporters के साथ मूंढापांडे Police Station के गेट पर खड़े होकर Police पर टिप्पणी कर रहे थे। जब उनसे बात करने का आग्रह किया गया तो बिना वजह गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करने लगे। Police Staff द्वारा किसी तरह आवागमन चालू करवाया गया, परंतु इसके बाद Supporters ने जान से मारने की धमकी देते हुए थाने से जाने का नाटक किया और Internet Media पर एक Video डालकर मामले को Political रूप देने का प्रयास किया।

Leave a Reply