Shivpuri News | सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दर्रोनी तिराहे पर एक युवक को 5 लाख रुपये मूल्य की Smack के साथ गिरफ्तार किया है। 30 वर्षीय युवक को संदिग्ध स्थिति में खड़ा पाया गया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो 25.29 ग्राम Smack बरामद हुई। युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और Smack तस्करी की जांच की जा रही है।
कोतवाली TI रोहित दुबे ने जानकारी दी कि Smack तस्करी की सूचना मिलने पर 21 सितंबर को उनकी टीम दर्रोनी तिराहे पर पहुंची। यहां संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को घेराबंदी करके पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर 25.29 ग्राम Smack मिली, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी देवेंद्र जाटव (30), जो फतेहपुर शिवपुरी का निवासी है, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। बताया गया कि युवक स्वयं भी Smack का आदी है। NDPS एक्ट के तहत उसका मामला पंजीबद्ध कर उसे Court में पेश किया गया। देवेंद्र जाटव से Smack तस्करी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।