Shivpuri News | आज (Friday) SP ने Control Room में एक Program का आयोजन किया, जिसमें गुम और चोरी हुए 20 Lakh रुपये के 100 Mobile Phone उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए। इन Mobile की गुम होने और चोरी की Complaints Cyber Cell में दर्ज की गई थीं।
Cyber Team ने 100 Mobile को बरामद कर लिया है, जिन्हें आज SP Aman Singh Rathore ने Police Control Room से वापस किया। अपने Mobile वापस पाकर लोग बहुत खुश नजर आए और Police अधीक्षक Shivpuri को Thanks दिया।
SP Aman Singh Rathore ने बताया कि आज लौटाए गए Mobile में अधिकांश सबसे ज्यादा गुम हुए थे। सभी Mobile धारकों ने Mobile गुम होने और चोरी की Complaint Police की Cyber Branch में दर्ज कराई थी। इसके बाद Police ने इन Mobile का पता लगा लिया। Police अधीक्षक Shivpuri ने इस कार्य में लगे Cyber Team और अन्य Police कर्मियों की सराहना की।