Shivpuri News | शिवपुरी डांडे मार्शल आर्ट अकेडमी के चार Karate खिलाड़ियों को इंदौर में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी और डांडे मार्शल आर्ट अकेडमी शिवपुरी के महासचिव सेंसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी दी कि 16 से 18 अगस्त तक इंदौर में Karate इंडिया ऑर्गनाइजेशन के आईओ द्वारा यह चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी।
जिला शिवपुरी की कराटे टीम मध्य प्रदेश की कराटे टीम में शामिल होकर वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 15 अगस्त को रेलवे स्टेशन शिवपुरी से Indore के लिए रवाना होगी। कोच हितेंद्र सिंह डांडे और मैनेजर चंद्रदीप सिंह डांडे के साथ यह टीम यात्रा करेगी। वेस्ट जोन कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में रिधिमा डांडे, अद्वविता राजेश कुमार, सुरेश विभु शर्मा, मोहित यादव शामिल हैं।
वेस्ट जोन कराटे प्रतियोगिता में चयनित होने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ डांडे मार्शल आर्ट अकेडमी शिवपुरी के कराटे खिलाड़ियों को तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य जगदीश मकवाना, वीरेंद्र वर्मा, जिला खेल अधिकारी शिवपुरी डॉ. केके खरे, मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डॉ. पंकज शर्मा, और राजेश कुमार अहिरवार ने दी हैं।