Jabalpur News : चिटफंड घोटाला 500 करोड़ के फर्जीवाड़े में सागा ग्रुप पर लगे आरोप, हाई कोर्ट ने कहा- Status Report पेश करें

Jabalpur News l हाई कोर्ट ने 500 करोड़ रुपये से अधिक के चिटफंड घोटाले में Status Report पेश करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कोर्ट ने चार सप्ताह का समय निर्धारित किया है। इस मामले में भोपाल का Saga Group और उससे जुड़ी Cooperative Society पर निवेशकों की राशि दोगुना करने और जमा राशि वापस न करने का आरोप है। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ के समक्ष सुनवाई के बाद, पूरे मामले में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गई है।

जनहित याचिकाकर्ता भोपाल निवासी Saurabh Gupta की ओर से अधिवक्ता Ravindra Gupta ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि यह मामला 2021 से लंबित है। कोर्ट को बताया कि प्रकरण में केंद्र व राज्य शासन सहित अन्य को नोटिस जारी हो चुके हैं।

प्रारंभिक सुनवाई के दौरान इस मामले की जांच SIT, STF या CBI से कराने की मांग की जा चुकी है। क्योंकि इस घोटाले में 500 करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक जमा राशि के अलावा निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम, RBI, Multi-State Cooperative Societies Act और Banking Laws का उल्लंघन किया गया है।

Leave a Reply