ससुराल वालों को Special ‘मिठाई’ खिलाने के बाद लुटेरी दुल्हन फरार

Rajgarh News | MP के Rajgarh से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां Police ने एक लुटेरी दुल्हन को उसके ही फैलाए जाल में फंसाकर धर दबोचा है। वह शादी के बाद ससुराल वालों को नशीली दवा खिलाकर घर का सामान लेकर फरार हो जाती थी। इस गिरोह में दुल्हन के साथ कई और लोग भी शामिल पाए गए हैं। इस मामले का खुलासा Rajgarh के SP ने Press Conference में किया। इस दौरान Police ने लुटेरी दुल्हन के पास से नशीली दवा भी बरामद की है। वह इसी दवाई का इस्तेमाल करके घटना को अंजाम दिया करती थी।

Police के अनुसार

Rajgarh SP आदित्य मिश्रा ने Media से बात करते हुए बताया कि एक Control पर रहने वाले दुर्गेश रायकर द्वारा शिकायत की गई थी। उनका आरोप था कि उसकी पत्नी पूनम रायकर को सेमली गांव में जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने पकड़ रखा है। Police Administration की Team ने इस मामले को गंभीरता से लिया। दुर्गेश ने जिन लोगों के नाम बताए उनसे Information इकट्ठा करना शुरू किया। इसमें सामने आया है कि जितेंद्र के साथ पूनम रायकर ने 10 दिन पहले Rajgarh के जालपा माता मंदिर में शादी कर ली है। उसने इसके Photo और बाकी सबूत भी पेश किए। इसके बाद Police Administration की Team ने पूनम से अपने अंदाज में पूछताछ की। तब जाकर सारे राज खुल गए।

बेहोश कर फरार होने का Plan

SP आदित्य मिश्रा ने आरोपी महिला पूनम रायकर का Plan बताया। वह 10 दिन के अंदर पति और नए सास-ससुर को बेहोश कर सोना, चांदी और नगदी लेकर फरार हो जाती। पहले Plan में सफल नहीं होने पर उसने Plan B के तहत Police को शोषण और प्रताड़ना की शिकायत करने का Plan बनाया। जिसमें उसके बाकी साथियों ने उसका साथ दिया।

चार लोगों में बांटा गया पैसा

Police ने बताया कि आरोपियों के द्वारा फरियादी जितेंद्र के साथ शादी के नाम पर लिए गए पैसे का लुटेरी दुल्हन पूनम रायकर, उसके पिता दुर्गेश और उसकी साथी कंचन के साथ ही पूनम की मां के खातों में Transfer होना पाया गया। Police को उसके पास से बेहोश करने वाली दवाएं और कई चीजें बरामद हुई हैं। इस घटना के बाद Police ने Maharashtra के Nagpur निवासी पूनम रायकर, दुर्गेश रायकर, प्रगति पति अशोक जामभूलकर, और खिरी मोहल्ला शाजापुर निवासी कंचन पति संतोष विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। Police मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी गिरफ्तार

Police ने पूनम रायकर और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे एक लाख से अधिक रुपए की नगदी भी बरामद की है। Police मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि और भी साक्ष्य जुटाए जा सकें और अन्य संभावित आरोपियों को पकड़ा जा सके।

Leave a Reply