CGBSE 10th Supplementary Result 2024 News | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने 10वीं कक्षा की Supplementary Exams के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन Students ने CG Board Supplementary Exam 2024 में हिस्सा लिया था, वे छत्तीसगढ़ बोर्ड की Official Website cgbse.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इस पेज पर दिए गए Direct Link पर क्लिक करके भी Marksheet की Copy डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना Roll Number दर्ज करना होगा।
Exam Dates
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 2nd Main Exams का आयोजन 24 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक राज्यभर में किया गया था।
Marksheet डाउनलोड करने के Steps
- सबसे पहले Official Website cgbse.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के Home Page पर “परीक्षा परिणाम – हाईस्कूल द्वितीय मुख्य / अवसर परीक्षा 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने Roll Number और Captcha Code को दर्ज करके Submit Button पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपकी Marksheet स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
12वीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने पहले ही 12वीं कक्षा की 2nd Main Exam का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने साल में दो बार Exams आयोजित की हैं। पहले चरण की बोर्ड Exams मार्च में आयोजित की गई थीं, जबकि दूसरे सत्र की बोर्ड Exams जुलाई/अगस्त में करवाई गई हैं।