Shivpuri News | मंगलवार की रात शिवपुरी रेलवे स्टेशन के निकट 26 वर्षीय एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना स्थल के समीप पुलिस ने मृतक की Bike बरामद की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक ने Suicide की है। कोतवाली पुलिस ने शव को Postmortem House भेजकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
मृतक की पहचान
कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान गोविंद शर्मा (पुत्र गणेश कुमार शर्मा) के रूप में की है। गोविंद शर्मा कृष्णपुरम Colony, महल के पीछे का निवासी था। जानकारी के अनुसार, वह शिवपुरी के Post Office में कार्यरत था।
बताया गया है कि गोविंद की मौत ग्वालियर से इंदौर जा रही Intercity Train से कटकर रात 10 से 11 बजे के बीच हुई। उसका शव शिवपुरी रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर नोहरी Bridge के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। उसकी Bike घटना स्थल के निकट ही पाई गई है। गोविंद किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक तक पहुंचा, उसने Suicide की या वह किसी साजिश का शिकार हुआ, इसकी जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।