Bhopal News : सिंगर पलक बोलीं- मुझे मेरे मकसद के लिए Extra Blessings जिन बच्चों की Heart Surgery Parents अफोर्ड नहीं कर सकते, उनकी मदद करती हूं

Bhopal News | भोपाल में आईं सिंगर पलक पलाश मुछाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा, “जो Extra Blessings मुझे मिली हैं, वो शायद मेरे मकसद की वजह से हैं। मैं उन बच्चों की मदद करती हूं जिनके Parents उनकी Heart Surgery अफोर्ड नहीं कर सकते। अभी लगभग 400 बच्चे Waiting List में हैं। यह मेरे प्रयासों का हिस्सा है।”

छोटी सी पहल से बड़े लक्ष्य तक

पलक ने कहा, “जब मैंने शुरुआत की थी, यह एक छोटी सी Initiative थी। मैं चाहती हूं कि यह Number 3 Thousand तक जल्दी पहुंचे। इसके अलावा, मैं दूसरे Social Work में भी हिस्सा लेने की कोशिश करती हूं।” पलक भोपाल में Ravindra Sabhagar में Independence Day Celebration कार्यक्रम में Perform करने आई थीं।

लता जी की तरह गाने की कल्पना भी नहीं कर सकती

पलक ने बताया, “मुझे सबसे ज्यादा Lata Ji पसंद हैं। मैं उन्हें सबसे अधिक सुनती हूं। जब मुश्किल Singer की बात आती है, तो वे मुझे Lata Ji जैसी लगती हैं। उनके जैसा गाना गाने की मैं कल्पना भी नहीं कर सकती। Shreya Ghoshal और Arijit Singh को भी सुनना बहुत पसंद है। खुद को बहुत Lucky मानती हूं कि इन सभी के साथ मुझे गाने का मौका मिला।”

बांग्लादेश में चल रही उथल-पुथल पर पलक का बयान

पलक ने कहा, “मुझे लगता है कि यह Tough Time है। कहीं न कहीं, कुछ न कुछ परेशानी चल रही है, भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि जल्द से जल्द सब कुछ सही हो।”

रोजाना डेढ़ घंटे करती हूं रियाज

पलक ने बताया, “मैं रोजाना डेढ़ घंटे रियाज करती हूं। जिस दिन दो से ज्यादा Recordings होती हैं, उस दिन थोड़ा रियाज कम करती हूं। लेकिन, करती जरूर हूं। यह किसी भी Singer के लिए बहुत जरूरी है। रोजाना Yoga, Gym करती हूं, Healthy Diet लेती हूं।”

ढाई साल की उम्र से गा रही गाना

पलक ने कहा, “जब मैं ढाई साल की थी, तब से मैंने गाना शुरू कर दिया था। चार साल की उम्र में ही तय कर लिया था कि मुझे Singer बनना है। मैं बहुत खुश हूं कि Independence Day के दिन भोपाल में हूं। देशभक्ति का जज्बा सबके अंदर है। इस पावन दिन पर मध्यप्रदेश में होना, यह बहुत बड़ी बात है।”

इन फिल्मों में गा चुकी हैं गाने

पलक मुछाल ने 2011 में फिल्म Damadam में गाने के साथ अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने Ek Tha Tiger, Ashiqui-2, From Sydney With Love, Gabbar Is Back जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।

पॉलिटिक्स में नहीं है इंटरेस्ट

करीब एक साल पहले भी पलक मुछाल भोपाल आई थीं। पॉलिटिक्स में मेरा बिल्कुल भी Interest नहीं है। हां, Social Affairs और Social Challenges का ध्यान जरूर रखती हूं। यह कहना है Bollywood Singer पलक मुछाल का, जो मंगलवार को भोपाल पहुंचीं। इस दौरान दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपने कई अनुभवों को साझा किया।

Leave a Reply