Indore News | झाबुआ जिले के मेघनगर स्थित एक Factory से 168 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (MD Drugs) का जखीरा बरामद हुआ है। शनिवार को Directorate Revenue Intelligence (DRI) की टीम ने Industrial Area में इस Factory पर छापा मारा। यहां से 36 किलो Drugs Powder के रूप में और 76 किलो Liquid रूप में, यानी कुल 112 किलो Drugs जब्त की गई है। Factory के Director सहित 4 व्यक्तियों को Arrest किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, DRI की टीम मेघनगर फौजी के नाम से चलने वाली Company में पहुंची थी। Factory का मालिक गुजरात का एक व्यक्ति है, जिसका नाम विजय बताया जा रहा है। इस कार्रवाई को DRI ने अपनी ओर से स्वतंत्र रूप से अंजाम दिया है। टीम ने Drugs के अलावा यहां से कुछ Raw Material और Machines भी जब्त की हैं।
Factory को Seal किया गया
बता दें कि 6 अक्टूबर को गुजरात ATS और Narcotics Control Bureau (NCB) ने भोपाल के बगरोदा में स्थित एक बंद Factory पर छापा मारा था। वहां से 1814 करोड़ रुपए की MD तैयार करने के लिए सामग्री बरामद की गई थी। इसके बाद एक Warehouse से भी 350 करोड़ रुपए की MD Drugs जब्त की गई थी।
गुजरात में Cocaine की बड़ी बरामदगी
गुजरात के अंकलेश्वर में रविवार को 5 हजार करोड़ रुपए की Cocaine बरामद की गई है। दिल्ली पुलिस के Special Cell और गुजरात पुलिस ने मिलकर एक Medicine Company में जांच के दौरान 518 किलो Cocaine की बरामदगी की। पिछले 15 दिनों में Law Enforcement Agencies ने दिल्ली और गुजरात में कुल 13,000 करोड़ की 1,289 किलो Cocaine और 40 किलोग्राम ‘Hydroponic Thailand Marijuana’ का जखीरा जब्त किया है। एक अक्टूबर को दिल्ली के एक Warehouse से 562 किलो Cocaine भी जब्त की गई थी।