Shivpuri News l कोलारस कस्बे में एक Auto Driver ने ईमानदारी की एक शानदार मिसाल पेश की है। सड़क पर गिरी सौ रुपए की Note की गड्डी को ऑटो चालक ने सही समय पर वापस लौटा दिया। बाइक सवार युवक ने अपनी गुम हुई Pocket की सामग्री वापस पाकर ऑटो चालक को धन्यवाद कहा।
जानकारी के अनुसार, कोलारस कस्बे के जगतपुर निवासी संतोष सिंघल मंगलवार दोपहर Bank of India के सामने से बाइक पर गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी जेब में रखी 99 सौ-सौ रुपए की Note की गड्डी गिर गई। यह गड्डी सड़क पर कोलारस के ऑटो चालक आदिल शाह को मिली।
आदिल शाह ने नोटों की गड्डी को Bank of India के सामने स्थित दुकान के संचालक शुभम विंदल को सौंप दी। जब संतोष गुम हुए पैसों की तलाश में दुकान पर पहुंचे, तो शुभम ने उन्हें पूरी स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद आदिल शाह को मौके पर बुलाया गया। आदिल ने अपनी ईमानदारी से नोटों की गड्डी संतोष सिंघल को लौटाई। संतोष ने आदिल की ईमानदारी को देखकर उन्हें धन्यवाद दिया।