भोपाल में पकड़े गए Cyber Thugs के भव्य ठाठ से Police हैरान: आम आदमी के Accounts को खाली कर बनाई आलीशान Building

Bhopal News l Gwalior की एक महिला Medical Officer के साथ ढाई-तीन महीने पहले हुए 38 लाख रुपए के Fraud में मंगलवार को Bhopal से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी China और UAE के साथियों के साथ मिलकर Cyber Fraud कर रहे थे। उन्होंने खुद को CBI Officer बताकर और Human Trafficking का डर दिखाकर ठगी की थी, और ठगी की रकम को Online Transfer करके विदेश भेजा था।

Cryptocurrency का रिकॉर्ड

आरोपियों के Account में एक महीने के भीतर करीब 2.50 करोड़ रुपए की American Cryptocurrency खरीदने का रिकॉर्ड मिला है। ठगी की रकम को Transfer करने में 18 अलग-अलग Accounts शामिल हैं, जिनमें एक युवती भी शामिल है। Gwalior Police ने Bhopal के Aishbagh से Shahrukh Khan और Budhwara क्षेत्र से Laique Beg को गिरफ्तार किया है। दोनों को Gwalior ले जाकर Remand पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Shahrukh के घर की स्थिति

Shahrukh की गिरफ्तारी के बाद Dainik Bhaskar ने उसके घर जाकर स्थिति की जानकारी ली। Aishbagh के Bagh Farhat Afza की गली नंबर दो में एक तीन मंजिला आलीशान Building है, जिसमें Shahrukh अपने परिवार के साथ रहता है। Shahrukh की पत्नी Nazia ने बताया कि वह Pan Card बनाने का काम करते हैं और Online Job की बात करते थे।

Fraud की घटना

9 May 2024 को Medical Officer Dr. Sujata Bapat ने SP Dharmveer Singh से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 9 April को उन्हें एक Call आया जिसमें Rajeev Gupta ने खुद को DHL Courier Company का बताया।

Leave a Reply