Delhi News | 31 अगस्त से केरल के Palakkad में Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) की अखिल भारतीय Coordination Meeting शुरू हो रही है, जिसमें तीन दिन तक National स्तर के Representatives शामिल होंगे। इस Meeting में BJP की तरफ से Organization Minister बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।
Lok Sabha Election के Results और BJP के साथ मतभेद की खबरों के बाद यह RSS की पहली Coordination Meeting है। Sources के अनुसार, Meeting में मुख्य रूप से आगामी Elections पर ही ध्यान केंद्रित किया जाएगा।