Jabalpur News l फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत को जबलपुर से उनकी ही पार्टी के नेता ने Legal Notice भेजा है।
शनिवार को भाजपा के पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू द्वारा भेजे गए Notice में कहा गया है, ‘आपकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से देश में Rebellion हो सकता है। कंगना अपना नाम चमकाने के लिए सिख समाज का अपमान कर रही हैं। अपनी हरकतों से वो देश में विद्रोह भड़काना चाहती हैं। कंगना पहले भी विवादित कार्य कर चुकी हैं, लेकिन देश की स्थिति ठीक नहीं है। कृपया इसे और ना बिगाड़ें।’
इससे पहले, इंदौर के सरदार मंजीत सिंह भाटिया और जबलपुर के सरदार मनोहर सिंह ने High Court में याचिका दायर की थी। याचिका में बताया गया है कि फिल्म को लेकर देश के सिख समाज के लोग दुःखी हैं। याचिका पर सोमवार को Hearing होगी।
फिल्म इमरजेंसी का Direction और Production
फिल्म ‘इमरजेंसी’ का Direction और Production कंगना ने ही किया है। फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का Character निभाया है।
याचिका में फिल्म पर Ban लगाने की मांग
फिल्म में चार सिख हिंदुओं को गोली से मारते हुए दिखाया गया है। वे ‘वी वांट खालिस्तान’, ‘सानू खालिस्तान चाहिए’ जैसे नारे लगा रहे हैं। फिल्म में सिखों को वीभत्स और खतरनाक रूप में दिखाया गया है, जो पूरी तरह से गलत है। याचिका में फिल्म के Certification को Cancel करने और इसे Release न करने की मांग की गई है। इसके साथ ही, रिलीज से पहले फिल्म को इंदौर और जबलपुर के सिख पदाधिकारियों को दिखाने की भी मांग की गई है।
कहा- फिल्म में सिख समाज का गलत चित्रण
भाजपा नेता बब्बू ने कंगना रनौत को सलाह दी है कि वे सांसद की जिम्मेदारी निभाएं और पद की गरिमा बनाए रखें। बब्बू ने पीएम मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर रोक लगाई जाए। फिल्म में सिख समाज का गलत चित्रण किया गया है, जिससे देशभर में सिख समाज आक्रोशित है।
6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज
High Court के सीनियर Advocate नरेंद्र पाल सिंह रूपराह ने बताया, ‘पहले फिल्म को लेकर Legal Notice दिया गया था, लेकिन जब Notice का जवाब कंगना रनौत और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नहीं मिला, तब जनहित याचिका मध्यप्रदेश High Court में दायर की गई है। फिल्म के Director, Producer और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पार्टी बनाया गया है।
याचिका पर सुनवाई 2 सितंबर को डिविजन बेंच में होगी। बता दें, फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। हालांकि, कंगना ने कहा है कि फिल्म पर रोक लगा दी गई है।
फिल्म को लेकर शुक्रवार को जबलपुर में विरोध प्रदर्शन हुआ था।
शुक्रवार को जबलपुर में विरोध प्रदर्शन
जबलपुर सिख संगत ने कंगना रनौत की फिल्म को विवादास्पद बताया था। भाजपा के पूर्व मंत्री हरेंद्र सिंह बब्बू ने कहा कि कंगना जब सांसद नहीं थीं, तब भी विवादित बयान देती थीं।
शुक्रवार को सैकड़ों लोग रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को Memorandum सौंपते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी पत्र लिखा है।