BSF के जवान पर Rape का आरोप, जनवरी में छुट्टी लेकर आया था जवान: मामला दर्ज

Shivpuri News | जिले के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली गांव की 23 वर्षीय BSc छात्रा ने BSF के जवान पर Rape का आरोप लगाया है। युवती ने Police को बताया कि 2019 से BSF का जवान बृजेश लोधी, जो जवाहर कॉलोनी का निवासी है, उसे डराकर और धमकाकर Physical Relation बना रहा था।

जानकारी के अनुसार, जनवरी 2024 में छुट्टी लेकर आया बृजेश लोधी ने फिर से युवती को धमकाया और Rape किया। युवती ने इस घटना की शिकायत Police Station में की। Police ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी बृजेश लोधी के खिलाफ Rape और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply