डेढ़ लाख के तरबूज का Payment आढ़तियों ने रोका: Commission Agent ने एसपी से की Complaint, बोला- पैसे मांगने पर आढ़तिया दे रहे Threats

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बैराड़ के रहने वाले Commission Agent ने किसानों का Payment आढ़तियों से कराए जाने की Demand की है। पीड़ित का कहना है उसने किसानों के तरबूज को आढ़तियों को बेचा था लेकिन आढ़तियों ने डेढ़ लाख का Payment नहीं किया है। इसके चलते किसान उस पर पैसों का Pressure बना रहे हैं। जब आढ़तियों से पैसे मांगे जाते हैं तो उनके द्वारा Threats मिल रही है। किसानों का Payment न होने के चलते उसे मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बैराड़ के रहने वाले ओमप्रकाश चिड़ार ने बताया कि दो माह पहले उसने कोलारस तहसील के कुलवारा गांव के रहने वाले राजू ओझा और ब्रजेश ओझा के कहने पर राजस्थान के कैलवाड़ा में रहकर तरबूज कोलारस भिजवाने का काम Commission पर किया था। शुरुआत में राजू ओझा और ब्रजेश ओझा ने तरबूज का Payment किया था। लेकिन आखिरी Season में दोनों ने डेढ़ लाख का Payment रोक लिया। इसके चलते अब जिन किसानों का तरबूज पहुंचाया था, वह किसान पैसों की मांग कर रहे हैं।

इधर राजू ओझा और ब्रजेश ओझा ने Payment करने से साफ इंकार कर दिया है। दोनों के घर जाकर पैसों की Demand की गई थी। लेकिन दोनों के द्वारा Threats दी गई। इसी के चलते आज वह एसपी Office Payment कराए जाने की फरियाद लेकर पहुंचा है। जिससे वह किसानों के तरबूज का Payment कर सके।

Leave a Reply