Ujjain News | श्रावण माह के चौथे सोमवार को महाकाल मंदिर में चार लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। मंदिर जल्दी पहुंचने के लिए कई भक्तों ने ऐसा रास्ता अपनाया जो किसी भी समय गंभीर Accident का कारण बन सकता था। इसका Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महाकाल के भक्त Rudra Sagar पर बन रहे Bridge से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ लोग Bridge के लिए लगे लोहे के Angles पर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालते दिख रहे हैं।
निर्माणाधीन ब्रिज पर भक्तों का जोखिम
Shakti Path से महाकाल लोक के Man Sarovar तक बनने वाले ब्रिज का Construction कार्य अभी चल रहा है। निर्माणाधीन ब्रिज को बनाने के लिए लोहे, लकड़ी, मिट्टी, और Cement का सामान रखा हुआ है। ब्रिज अभी पूरा बना भी नहीं है। ऐसे में सोमवार को बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु और Kavad Yatris ने मंदिर जल्दी पहुंचने के लिए Shortcut रास्ता अपनाया और Rudra Sagar के ब्रिज के नीचे और ऊपर से गुजरने लगे। एक दूसरे को देख कई भक्त ऐसा करने लगे। घटना का Video सामने आया है जिसमें कई भक्त लोहे के लगे Angles पर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालते हुए दिखाई दिए। इस दौरान कोई Accident होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। सोमवार को महाकाल मंदिर में लगे मंदिर के Security Guards, Police और Administrative अधिकारियों ने इन्हें नहीं रोका।
कलेक्टर का बयान
उज्जैन Collector Neeraj Singh ने कहा कि हमें पता चला है कि कुछ लोगों ने ऐसा किया है। इनमें अधिकांश Kavad Yatris थे। ऐसी घटना से भक्तों को चोट लग सकती थी। अगले सोमवार को इस बात का ध्यान रखते हुए हम रास्ते को पूरी तरह बंद करवाएंगे। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।