Shivpuri News : पति ने लाड़ली बहना योजना से कटवाया नाम, पत्नी ने कलेक्टर से की शिकायत

Shivpuri News | जिले में एक Husband और Wife के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद वे अलग-अलग रहने लगे। इस झगड़े के बाद पति ने पत्नी से बदला लेने के लिए एक योजना बनाई। उसने अपनी पत्नी की Laadli Behna योजना की राशि को बंद करवा दिया, जिससे पत्नी को मिलने वाले Benefits को रोका जा सके। पीड़ित महिला ने आज मंगलवार को आयोजित Public Hearing में इसकी शिकायत की है। महिला की मांग है कि उसके खाते में आने वाली Laadli Behna योजना की राशि को फिर से शुरू किया जाए।

पति ने झगड़ा कर घर से निकाला

सिद्धी विनायक अस्पताल के पास किराए के मकान में रह रही Geeta Prajapati ने बताया कि वह Tendua थाना क्षेत्र के एक Village की निवासी है। उसकी शादी 14 साल पहले Kamalganj Babu Quarter क्षेत्र के रहने वाले Vinod Prajapati से हुई थी। उनके दो बेटे भी हैं। लगभग डेढ़ साल पहले, पति ने झगड़ा कर उसे घर से निकाल दिया और दोनों बेटों और Bank Account के अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए। तब से वह किराए के कमरे में रहकर Labour कर रही है।

Laadli Behna योजना से नाम कटवाया

Geeta ने बताया कि उसका नाम Laadli Behna योजना में जुड़ा हुआ था और उसके Bank Account में योजना के पैसे भी आने लगे थे। पति ने घर से निकालने के बाद अपने पास रखे Mobile Number के जरिए खाते में आए पैसों को निकाल लिया। इसके बाद उसने Laadli Behna Office में जाकर ससुराल पक्ष द्वारा एक Application दिया और उसमें लिखा कि Laadli Behna योजना का लाभ नहीं चाहिए।

इसके चलते उसके खाते में अब Laadli Behna योजना की राशि आना बंद हो गई। Geeta Prajapati का कहना है कि वह Labour करके अपना पेट पाल रही है। ऐसे में Laadli Behna योजना की राशि से उसे सहायता मिलती थी, लेकिन नाम कट जाने के बाद अब लाभ नहीं मिल पा रहा है। आज Public Hearing में वह पहुंची, जहां उसने Laadli Behna योजना में नाम जोड़े जाने की मांग की।

Leave a Reply