Ujjain News | उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित हरसिद्धि मंदिर के पीछे नगर निगम से Retired बुजुर्ग की बीती रात हत्या कर दी गई। आस-पास के लोगों ने दरवाजा खुला देखा और Police को सूचित किया। Police ने जब जांच की तो मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले।
हत्या की जानकारी और प्रारंभिक जांच
मनकामनेश्वर मंदिर के पास रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग मोहनलाल शर्मा का शव उनके घर में ही मिला। महाकाल थाना TI अजय वर्मा ने बताया कि Control Room से सूचना मिली थी कि बुजुर्ग का शव उनके घर में पड़ा है। Police ने मौके पर पहुंचकर देखा कि मोहनलाल की मौत हो चुकी थी। FSL की टीम को बुलाकर जांच करवाई गई, जिसमें पता चला कि बुजुर्ग की हत्या सिर पर वार कर की गई थी।
Family और संदिग्ध गतिविधियां
Police की छानबीन में यह भी पता चला कि बुजुर्ग के घर बीती रात उनके Grandchildren आए थे। घर का सामान भी बिखरा हुआ मिला। शव को Postmortem के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हत्या की सूचना मिलने पर आस-पास भीड़ जुट गई। सूत्रों के मुताबिक, हत्या में Family के करीबी लोगों का हाथ होने की आशंका है। Police ने आरोपी को राजस्थान के निम्बाहेड़ा में सोने के Jewelry के साथ गिरफ्तार कर लिया है।