Shivpuri News : पुनर्मूल्यांकन परीक्षण शिविर 28 अगस्त को

Shivpuri News | भारत सरकार की ADIP योजना के तहत जिले में दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय विशेष पुनर्मूल्यांकन परीक्षण शिविर 28 अगस्त को सुबह 11 बजे मानस भवन, गांधी पार्क, शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।

पुनर्मूल्यांकन से वंचित दिव्यांग Beneficiaries इस परीक्षण शिविर में सुबह 11 बजे सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति सहित उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। ELIMCO जबलपुर के सहयोग से शिवपुरी जिले की समस्त जनपद पंचायतों में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित परीक्षण शिविरों में कुल 264 Beneficiaries का ही चिह्नांकन किया गया था, जबकि SPARSH पोर्टल पर 13654 दिव्यांगजन चिह्नित हैं।

Leave a Reply