Narmadapuram News | नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को Tractor Rally निकाली। उनकी Demand है कि Soyabean, Rice और Wheat का Support Price बढ़ाया जाए। सभास्थल की Permission को लेकर किसानों के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा। भीड़ और किसान नेता राकेश टिकैत की मांग पर मंडी का Main Gate खोल दिया गया। किसान और Workers मंडी परिसर के अंदर आ गए। जहां किसान नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में सभा की गई।
इससे पहले, प्रशासन ने यूनियन को 500 Tractor की Rally निकालने की अनुमति तो दी, लेकिन Grain मंडी परिसर में सभा की Permission नहीं दी थी।
टिकैत बोले- मंडी हमारा घर, आप यहां हमेशा बैठक करो
मंडी परिसर में मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस मंच पर Political आदमी नहीं आएगा। ना ही उसे Mic दिया जाएगा। टिकैत ने कहा कि मंडी हमारा घर है। आप यहां हमेशा अपनी Meeting करो। किसानों को मंडी में आने से कौन रोक सकता है। प्रशासन अपने घर आने से रोक रहा था, पर हमारी भी जिद थी, घर आने की। किसान और राकेश टिकैत की मांग के बाद प्रशासन ने मंडी का Gate खोल दिया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंडी परिसर में सभा के लिए अड़े थे। प्रशासन ने मंडी Bridge के पास Diversion Road पर सभा करने का सुझाव दिया था।
टिकैत ने कहा था- ‘अनुमति देने वाला प्रशासन कौन होता है। आयोजन मंडी में ही होगा।
टिकैत ने कहा था- “प्रशासन Farmers की आवाज को दबाने में लगा है।” इसके बाद मंडी परिसर के बाहर भारी Police बल तैनात कर दिया गया।
हंगामे की आशंका को देखते हुए जिले के लगभग सभी Police Stations से बल बुलाया गया।
टिकैत बोले- यह अत्याचार है
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- सिवनी मालवा मंडी परिसर में प्रशासन Meeting नहीं करने दे रहा। यह अत्याचार है। क्या यह Gujarat बन चुका है? क्या मध्य प्रदेश के किसानों को आवाज उठाने का अधिकार नहीं है? अगर मंडी के अंदर Meeting नहीं होती है, तो प्रदेश में कहीं Meeting नहीं करने देंगे।
किसान तिरंगा रैली के लिए सिवनी मालवा में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे
टिकैत ने कहा था- मध्यप्रदेश के किसान को Soyabean का 6000 से ऊपर का Rate देना चाहिए। प्रशासन ज्यादा Hawa-Taw न करें। उन्होंने रविवार को कहा था जो किसान Tractor लेकर आ रहे हैं, वे सभी सिवनी मालवा मंडी पहुंचेंगे। वहीं सरकार को Memorandum देंगे। प्रशासन कह रहा है कि हम दूसरी जगह देंगे। लेकिन मंडी तो किसानों की जगह है, इसलिए या तो सभा वहां करेंगे या हम लोग गिरफ्तारी देंगे।
अनाज मंडी के तीनों गेट पर ताला, बैरिकेडिंग की गई
मंडी में किसान यूनियन की सभा न हो, इसके लिए प्रशासन ने मंडी में ताला लगवाकर देर रात बैरिकेडिंग करा दी थी। सिवनी मालवा एसडीएम सरोज परिहार का कहना है कि मंडी में सभा की अनुमति नहीं है। संगठन के Officers से सहमति बनाकर Bridge के नीचे अनुमति दी गई है। प्रशासन ने मंडी के Gate पर ताला लगवा दिया है। बैरिकेडिंग भी कर दी है।
इंदौर में पुलिस से झड़प, कांग्रेस कार्यकर्ता का सिर फूटा
Demand के समर्थन में कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेशभर में किसान न्याय यात्रा निकाली थी। Soyabean, Wheat और Rice का Support Price बढ़ाने की मांग के समर्थन में कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेशभर में किसान न्याय यात्रा निकाली थी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े Leaders सड़कों पर नजर आए थे। इंदौर में प्रदर्शन के दौरान चोइथराम चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की। Police से झड़प में एक कार्यकर्ता घायल हो गया।
25 साल बाद एमपी में सरकार खरीदेगी सोयाबीन
मध्यप्रदेश में करीब 25 साल बाद Soyabean की सरकारी खरीद होगी। Soyabean उत्पादक किसानों के आंदोलन को बढ़ता देख डॉ. मोहन यादव सरकार ने 10 सितंबर को 4892 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम Support Price (MSP) पर Soyabean खरीदी कराने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा। इसे 24 घंटे में ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंजूरी दे दी।
