Shivpuri News | शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पिपरौदा-बांगरोद गांव के पास Railway Track पर एक युवक की मौत मालगाड़ी के कटने से हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम की है। सूचना मिलने पर कोलारस थाना Police ने शव को कब्जे में ले लिया और इसे शव Mortuary में रखवा दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
घटनाक्रम की जानकारी
शुक्रवार शाम Gwalior से गुना की ओर जा रही एक मालगाड़ी कोलारस क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी युवक मालगाड़ी के सामने कूद गया। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। Police को मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
आत्महत्या के कारणों की जांच
युवक के मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है। मृतक की पहचान के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता लग सकेगा।