Shivpuri News : पति करता था पत्नी और पिता से मारपीट ग्रामीण ने Video बना किया Viral, पुलिस ने भेजा Jail

Shivpuri News | जिले के कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र के रिजौदा गांव में एक पति अक्सर अपनी पत्नी और पिता के साथ शराब के नशे में मारपीट करता रहता था। इस बेहूदा हरकत का किसी ग्रामीण ने Video बनाकर Social Media पर Viral कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे Jail भेज दिया है। बताया गया है कि ग्रामीण शराबी युवक की हरकत से खफा थे।

जानकारी के मुताबिक, रिजौदा गांव का रहने वाला देवेंद्र पुत्र सुरेश केवट शराब के नशे में अक्सर अपने पिता और पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। लेकिन दो दिन पहले सुरेश ने अपनी पत्नी की Lathis से मारपीट कर दी। सुरेश की हरकत का किसी ग्रामीण द्वारा Video बना लिया गया, फिर Video को Social Media पर Viral कर दिया गया था। जब पत्नी के साथ मारपीट करने का Video Social Media पर Viral होते हुए पुलिस तक पहुंचा।

लुकवासा चौकी प्रभारी Shikha Tiwari के पास पहुंचा तो पुलिस ने देवेंद्र को पकड़कर उसके खिलाफ Restrictive Action कर SDM के समक्ष पेश किया, जहां से उसे Jail भेजा गया है। बताया गया है कि पत्नी इतना होने के बावजूद अपने पति पर Action नहीं चाह रही थी।

Leave a Reply