Shivpuri News l शिवपुरी शहर के कोतवाली एरिया के नमो नगर में एक सरकारी Teacher ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार रात 8 बजे की बताई गई है। कोतवाली Police ने मर्ग दर्ज कर शव का आज शुक्रवार को Medical College में पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार, Teacher शिवम पुरोहित (45) सुरवाया क्षेत्र के बलारपुर सरकारी Primary Middle School में तैनात थे। बताया गया है कि Teacher ने रात 8 बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाई। घर में मौजूद परिवार को जल्द ही इस घटना की जानकारी मिल गई।
परिवार ने शिवम को Medical College ले गए, लेकिन Doctor ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है। Police ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।