Global Fintech Fest 2024 News | महाराष्ट्र में आयोजित Global Fintech Fest 2024 के दौरान यूपीआई सर्कल (UPI Circle) फीचर का अनावरण किया गया। इस नए फीचर के माध्यम से अब ऐसे Users भी UPI Payments (UPI Payment) कर सकते हैं जिनका Bank Account (Bank Account) UPI (UPI) से जुड़ा नहीं है।
UPI Circle फीचर का उद्देश्य: डिजिटल Payments को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपीआई के इस फीचर को लॉन्च किया गया है। इसमें एक UPI Account (UPI Account) से पांच लोग Payments कर सकते हैं। यदि आप UPI Payments के लिए Google Pay App का उपयोग करते हैं, तो जान लें कि अब GPay पर भी UPI Circle फीचर उपलब्ध है।