Shivpuri News l आज ग्राम बारोद में मध्य प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण Development कार्यों का भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, केंद्रीय Communication एवं उत्तर-पूर्व क्षेत्र Development मंत्री, भारत सरकार की उपस्थिति में खतोरा से बारोद मार्ग (लंबाई: 3 कि.मी.) के निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत 168.17 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से यह सड़क का Construction किया जाएगा।
नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय स्वास्थ्य Mission के अंतर्गत 55.08 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र बारोद का भी भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रद्युम्न सिंह तोमर, Energy मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री, महेन्द्र सिंह यादव, विधायक, विधानसभा कोलारस, और माननीया श्रीमती नेहा यादव, अध्यक्ष, जिला Panchayat शिवपुरी, ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
विकास कार्यों का महत्व
ये Development कार्य क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य और Transport सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार लाने की दिशा में अग्रसर होंगे।