Ratlam News | रतलाम में एक लेडी कॉन्स्टेबल को वर्दी में एक Private Coaching का Advertisement करना महंगा पड़ गया। ऐड का Video सामने आने के बाद एसपी ने कॉन्स्टेबल Anishka Rawat को Suspend कर दिया है। वह जिले के Namli थाने में तैनात हैं।
दरअसल, शुक्रवार को MP Yuva Shakti नाम के X अकाउंट से ऐड का वीडियो शेयर किया गया। इसमें Anishka एक Indore के Private Coaching Institute का विज्ञापन करती दिख रही हैं। कैप्शन में लिखा गया है कि ‘अब खाकी वर्दी का काम केवल चौराहे पर Duty देना नहीं, बल्कि Private Coaching Classes का Promotion करना भी है।’
वीडियो के बाद एसपी ने उठाया कदम
Video शुक्रवार को MP Yuva Shakti के X हैंडल से शेयर किया गया। X पर लिखा गया कि पुलिस को Video बनाने की Training दी जाए। MP Yuva Shakti ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “Madhya Pradesh Police की Constable Anishka Rawat Meena इस काम को बखूबी निभा रही हैं। MP Police Department से निवेदन है कि पुलिस भर्ती से चयनित को Video बनाने का Training भी दी जाए।”
वीडियो में निजी कोचिंग का सुझाव दे रही कॉन्स्टेबल
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती Duty पर तैनात लेडी कॉन्स्टेबल Anishka Rawat Meena के पास आती है। वीडियो में युवती कहती है, “Hello Ma’am, आपके Channel को बहुत टाइम से Follow कर रही हूं। मुझे आपके जैसे बनना है। Ma’am, मैं Police की तैयारी करना चाहती हूं। आपने कहां से तैयारी की है?”
लेडी कॉन्स्टेबल Anishka कहती हैं, “मैंने तो Indore की Private Coaching से तैयारी की है। मैं अभी भी MP SI की तैयारी वहां से Online कर रही हूं। यदि आपको भी तैयारी करनी है, तो उनका YouTube Channel चेक कर सकती हैं। अभी तो August महीना चल रहा है। Online Courses में Offers भी हैं। महिला Supervisor, Vyapam की तैयारी कर सकती हैं। अच्छे Content मिलेंगे। Teachers भी अच्छे हैं।”
वीडियो के बाद एसपी ने की कार्रवाई
शाम को वीडियो सामने आने के बाद एसपी Rahul Kumar Lodha ने भी इसे X पर पोस्ट किया। लिखा, “Social Media के माध्यम से एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में Private Coaching Institution का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। Departmental Level पर जांच की जा रही है।”
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो शेयर होने के बाद कई Users के रिएक्शन भी आए। एक User ने लिखा, “वर्दी में ऐसा नहीं करना चाहिए। आप System का हिस्सा हो।” किसी ने लिखा, “समझाइश के साथ महिला आरक्षक को एक मौका और देना चाहिए।”
एक User ने लेडी कॉन्स्टेबल के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का समर्थन किया, जबकि एक ने लिखा कि Madhya Pradesh Police Act की धारा 3 (1) (क) के अंतर्गत पुलिस वाले खाकी वर्दी पहन कर Duty करते वक्त Coaching का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।