Shivpuri News | शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र में एक बैंककर्मी दंपती के घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह घटना मंगलवार की दोपहर Two बजे से पहले घटित हुई। चोर घर में हजारों की नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
चोर ने Boundary से चढ़कर की चोरी
विवेकानंदपुरम टीवी टावर रोड निवासी मोनिका गुप्ता (बंसल) ने जानकारी दी कि वह मध्यांचल ग्रामीण बैंक में Cashier के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनके पति अमित बंसल State Bank of India की चदावनी ब्रांच में तैनात हैं। दोनों ने 13 अगस्त को सुबह 10 बजे रोज की तरह घर में ताला डालकर Duty पर निकल गए थे।
पड़ोस की मां को देखकर घर में ताले टूटे पाए
पड़ोस में मोनिका की मां रहती हैं। मंगलवार की दोपहर जब उनकी मां Hospital से लौटकर घर आईं, तो उन्हें घर के ताले टूटे हुए मिले। सूचना मिलने पर मोनिका और उनके पति ने घर आकर देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। घर की Almirah में रखे 35 Thousand रुपए कैश और चांदी की दो जोड़ी Piyal, चार जोड़ी Bichhiya, और चांदी के दो Kade चोरी हो चुके थे।
फिजिकल पुलिस ने शुरू की जांच
चोर ने घर की Boundary से चढ़कर कमरे में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फिजिकल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।