Gwalior News | Gwalior में दस दिन पहले एक सड़क Accident में Muskan नामक महिला की मौत हो गई थी। उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ था। लेकिन, यह सड़क Accident नहीं, बल्कि एक सुनियोजित Murder थी, जो कि खुद महिला के पति ने रची थी।
Murder को Road Accident बनाने की साजिश
पति Ajay उर्फ Alok ने अपने दोस्त को ढाई लाख रुपए की Supari दी थी ताकि Murder को सड़क हादसे का रूप दिया जा सके। इतनी बारीकी से साजिश की गई थी कि Police को दस दिन तक यह Accident ही प्रतीत हो रहा था। लेकिन, एक छोटी सी गलती ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
गलती ने खोला राज: Eco Sports कार और CCTV फुटेज
Ajay अपनी पत्नी की मौत और साले के गंभीर घायल होने का मुख्य चश्मदीद था। Police ने उसकी बात पर विश्वास कर सड़क हादसे की जांच शुरू की। पता चला कि उस दिन, उसी समय पर सड़क हादसे से कुछ आगे एक Eco Sports कार बिजली के पोल से टकरा गई थी।
इसके बाद Police ने घटना स्थल से कुछ दूर लगे एक Point के CCTV कैमरे खंगाले। वीडियो में ये सभी जाते दिख रहे हैं, लेकिन कोई Loading Vehicle निकलता नहीं दिख रहा। उनके पीछे वही Eco Sports कार दिखी थी। इसके बाद जब Ajay को बुलाकर वापस पूछताछ की गई तो उसने आशंका जताई कि, हां.. कार भी हो सकती है। यहीं उसने गलती कर दी, और Police को सुराग मिल गया। यहां से Police ने उसकी पूरी कुंडली खंगाली और खुलासा कर दिया।
Muskan पहले प्यार थी, लेकिन पत्नी दूसरी
Police ने जांच की तो पता चला कि Muskan, Ajay की दूसरी पत्नी थी। साल 2017 में Gwalior में ही Ajay और Muskan की MP PSC की तैयारी करते समय दोस्ती हुई थी। यहीं से दोनों में प्यार हुआ। इसके बाद COVID पीरियड लग गया। साल 2021 में Durgaavati उर्फ Muskan की उसके पिता ने शादी करा दी। Ajay अकेला रह गया था। गर्लफ्रेंड की शादी होने के बाद साल 2022 में Ajay ने भी शादी कर ली थी।
उसकी पत्नी उसके पुश्तैनी घर Bagchini Morena में रह रही थी। इसके बाद इसी साल Muskan अपने पति से तलाक लेकर वापस आ गई। जिस पर उसकी और Ajay की नजदीकियां फिर बढ़ने लगीं। Ajay ने उससे साल 2023 में Love Marriage (Court Marriage) कर ली। वह उसके साथ Saket Nagar पड़ाव इलाके में रहने लगा।
बेरोजगारी में दो पत्नियों का खर्च पड़ रहा था भारी
अब Ajay दो नाव में सवार था। उस पर दो पत्नियों का खर्च आ गया था। पहली पत्नी तो गांव में रहती थी इसलिए इतना खर्च नहीं था, लेकिन Muskan का खर्च दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था। सप्ताह में एक दिन Shopping, Movie, Date के चलते Ajay उससे चिढ़ने लगा था। उसने ठान लिया था कि वह उसे रास्ते से हटाएगा।
ढाई लाख रुपए में दी थी Supari
Ajay ने अपने तीन अन्य दोस्तों को पूरा Plan समझाया। ढाई लाख रुपए में Murder करना तय हुआ था। इसके लिए उसके दोस्त ने एक सेकेंड हैंड Eco Sports कार भी खरीदी थी। उसने हत्या को Accident दिखाने के लिए ऐसी Planning की थी कि कोई कह ही नहीं पाए कि यह Murder है, और ऐसा ही हुआ था।
घटना स्थल पर जांच से लेकर Postmortem Report भी Muskan की मौत को सड़क हादसा ही बता रही थी। गवाह के रूप में गंभीर रूप से घायल उसका भाई Sanjesh भी था, लेकिन Muskan के पति का Character और उलझी जिंदगी ने Police के मन में शक पैदा किया। जिसके बाद यह खुलासा हो सका।
कर्जा चुकाने दोस्त ने लिया Murder का Contract
पड़ताल में पता चला है कि जिस ड्राइवर ने Accident किया था वह Ajay का दोस्त था। उस पर कुछ कर्जा था और Murder को Accident दिखाने के लिए Ajay ने उससे ढाई लाख रुपए में सौदा किया था। हादसे के बाद दोस्त को यह रकम Transfer भी कर दी गई थी। इस दोस्त को भी Police ने पकड़ लिया है।
मामले का खुलासा करने के लिए TI Mangal Singh के साथ SI Prakash Singh Chauhan, Avadhesh Singh Kushwaha और Ashish Sharma के नेतृत्व में तीन Teams जांच में लगी थीं। जिन्होंने चार दिन में पूरे सबूत जुटा कर मामले का खुलासा किया और अब Police Teams गिरफ्तारी में लगी हुई हैं।