Shivpuri News: अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर आयोजितशिविर में 64 मरीजों का किया गया उपचार

Shivpuri News | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य एवं देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय शिवपुरी में मंगलवार को प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सेन्ट्रल हॉल में किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.यादव एवं पेन्शन एसोसियेशन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नागरिक अशोक सक्सेना द्वारा दीप प्रजल्लित एवं माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में डॉ.बी.एल.यादव द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को शॉल एवं श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर में डॉ.बी.एल.यादव (सिविल सर्जन) के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।
शिविर में डॉ. तरूण नागौरिया (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. सी.एस. गुप्ता (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. सुधीर गोयल (टी.बी. एवं छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ. अनिल शर्मा (सर्जिकल विशेषज्ञ), डॉ. नीरजा शर्मा (स्त्री-रोग विशेषज्ञ), डॉ. गोविन्द रावत (दन्त रोग विशेषज्ञ), डॉ. दिनेश अग्रवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. योगेन्द्र रघुवंशी (मनोरोग विशेषज्ञ), डॉ. कोक सिंह उचारिया (फिजियोथेरिपी विशेषज्ञ) द्वारा शिविर में उपस्थित वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उक्त शिविर में कुल 64 मरीजों को उपचार एवं स्वास्थ्य सलाह दी गई। जिनमें डायबिटिज के 15, हायपरटेशन के 22, आर्थाेपेडिक के 14, आँखों से संबंधित 08, दांतों से संबंधित 06, मेन्टल हेल्थ के 22, स्त्री रोग के 08, श्वास रोग के 18 और फिजियोथैरिपी के 27 मरीजों को उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में उपस्थित नीलू पहाड़े, सुमन धुर्वे, बृजभान दोहरे (नर्सिंग ऑफिसर) एवं अन्य अस्पताल स्टाफ का सहयोग रहा।

Leave a Reply