Jabalpur News | मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने अपने Lover के साथ मिलकर पति की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।
हत्या का मामला
बरगी थाना क्षेत्र के निगरी गांव में 3 अगस्त की रात को मुकेश झारिया (50 वर्ष) की हत्या ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था। मुकेश की हत्या घर में अकेले सोते समय चाकुओं से गोदकर की गई थी। जब पुलिस को सूचना मिली, तो थाना प्रभारी कमलेश चौरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मायके में रह रही पत्नी
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मुकेश झारिया की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बावजूद इसके, उसकी हत्या ने जांच अधिकारियों को उलझन में डाल दिया। मुकेश के शव का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उसके सिर, सीने, दोनों हाथों की अंगुलियों और कलाई पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। घटना के 3-4 दिन पहले ही मृतक की मां अपने मायके टैमर भीटा गई हुई थी। वहीं, मृतक मुकेश की पत्नी पिछले कुछ साल से घाना खमरिया स्थित अपने मायके में बच्चों के साथ रह रही है।
सीसीटीवी से खुला ब्लाइंड मर्डर का राज़
ब्लाइंड Murder की गुत्थी सुलझाने के लिए गठित पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए 3 अज्ञात संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया। इस दौरान एक संदिग्ध की पहचान खमरिया थाना क्षेत्र के घाना निवासी विवेक दुबे के रूप में हुई। पुलिस ने विवेक के घर पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में विवेक ने मृतक मुकेश की पत्नी से प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की और अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करना भी स्वीकार किया।
प्रेम प्रसंग में पति की हत्या
विवेक के बयान के आधार पर पुलिस ने सुदरपुर खमरिया निवासी आरोपी संजय चौधरी और घाना खमरिया निवासी मयंक त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू, घटना के समय पहने गए कपड़े, जूते और मोबाइल बरामद कर लिए गए। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।