Jammu Kashmir News | ‘यहां Unemployment बड़ी Problem है। इसके चलते Youth पढ़ाई से भटक रहे हैं। जब से Covid आया है, यहां का Education Rate गिरता जा रहा है। अब पढ़े-लिखे Youth ने भी Job से मुंह मोड़ लिया है। वो Job तलाशने में Time Waste करने के बजाय Business तलाश रहे हैं। वहीं, बाकी Youth आगे की पढ़ाई जारी रखने के बजाय Work के बारे में सोच रहे हैं।’
श्रीनगर में रहने वाले ओबशर Student हैं और आने वाली Government से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो Unemployment दूर करने के लिए कुछ करे। वहीं, यहां Dal Lake में Shikara चलाने वाले Lucky Irfan अपना काम मंदा पड़ने से निराश हैं। हालांकि, वे जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे Assembly Election को लेकर Excited हैं। उनका कहना है कि लड़ाई National Conference और PDP के बीच ही है।
जम्मू-कश्मीर की 26 Seats पर सेकेंड फेज में 25 September को वोट डाले जाएंगे। इनमें 15 Seats Kashmir की हैं, जबकि 11 Seats Jammu की। इस फेज में सबसे कड़ा मुकाबला Ganderbal Seat पर होने की उम्मीद है। यहां से जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM Omar Abdullah Election लड़ रहे हैं। इसके साथ ही श्रीमाता Vaishno Devi Assembly Seat पर भी कांटे की टक्कर हो सकती है।
वहीं, Experts का मानना है कि Jammu की जिन 11 Seats पर Voting होनी है, वहां Demography NC-कांग्रेस और PDP जैसी घाटी की पार्टियों के पक्ष में जाती है। Muslim Population ज्यादा होने के चलते वहां BJP के लिए Challenge होगा।
सेकेंड फेज की सीटों पर हवा का रुख समझने के लिए हमारी टीम यहां पहुंची…
- National Conference और Congress Alliance को सेकेंड फेज की 26 Seats में से 13 से 15 Seats मिल सकती हैं। Experts की मानें तो Ganderbal और Budgam दोनों Seats पर पूर्व CM Omar Abdullah की जीत आसान नहीं दिख रही है। Budgam में इस बार Shia Community से Election लड़ रहे PDP Candidate Syed Muntazir Mehndi से कड़ी टक्कर होगी। वहीं, Ganderbal Seat पर Engineer Rashid की Party के Candidate से करीबी मुकाबला होगा।
- सेकेंड फेज में दूसरे नंबर की Party BJP रह सकती है। BJP 4-5 Seats जीत सकती है, जो सभी Jammu Region की होंगी। Kashmir Valley में सेकेंड फेज में भी BJP के लिए कोई Seat जीतना मुश्किल है। Jammu की Nowshera Seat पर BJP और National Conference Alliance के Candidate के बीच करीबी मुकाबला रहेगा। हालांकि, 2014 में यह Seat BJP ने जीती थी।
- PDP को सेकेंड फेज में 1-2 Seats मिल सकती हैं। Engineer Rashid की Awami Ittehad Party और Altaf Bukhari की Apni Party को 0-1 Seat मिल सकती हैं। कुछ Independent Candidates भी 1-2 Seats जीत सकते हैं।
आगे जानते हैं Experts की राय…
सेकेंड फेज में Kashmir में NC-कांग्रेस तो Jammu में BJP को बढ़त
Senior Journalist और Political Expert Bilal Furqani कहते हैं, ‘Kashmir की 15 Seats में से National Conference को 10 Seats और Congress को 1 Seat मिल सकती है। यानी इनके Alliance को कुल 11 Seats मिल सकती हैं। वहीं, Jammu में NC-कांग्रेस Alliance को 4 Seats मिल सकती हैं। सेकेंड फेज की कुल 26 Seats में से NC-कांग्रेस Alliance को 13-15 Seats मिल सकती हैं।’