Khandwa News : एक लाख 35 हजार रुपये देकर किया था विवाह… मौका पाकर प्रेमी के साथ भाग गई नई नवेली दुल्हन

Khandwa News | पुलिस के अनुसार पीड़‍ित युवक ने पुलिस को इस मामले में Complaint की थी। इसमें युवक ने बताया कि उससे पैसे लेकर उसकी शादी करवाई गई थी। शादी के बाद दुल्‍हन एक माह ही ससुराल में रही। बाद में वह अपने Lover के साथ भाग गई।

मध्‍य प्रदेश में लुटेरी दुल्‍हन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खंडवा जिले में भी सामने आया है। यहां विवाह के एक माह बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ Washroom का बहाना बनाकर रफूचक्कर हो गई। घटना पिपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम गान्धवा की बताई जा रही है।

पीड़ित युवक राजेश उर्फ कालू पुत्र कमल ने बताया कि उसका एक माह पूर्व महाराष्ट्र के अकोला जिले के चिचली गांव की युवती से विवाह हुआ था। विवाह के समय उसके स्वजनों को एक लाख 35 हजार रुपये Cash देने के बाद खंडवा के मंदिर में युवती से शादी की थी।

एक माह रहने के बाद युवती सोमवार सुबह घर से Washroom का कहकर निकली और अपने प्रेमी के संग रफू चक्कर हो गई। ग्रामीणों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकले थे। स्वजन घटना की शिकायत लेकर पिपलोद थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने पीड़ित पक्ष को अकोला जाने की सलाह दे दी। मंगलवार को पीड़ित युवक अपने स्वजनों के साथ अकोला के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply