नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के एक Village में एक 25 वर्षीय युवक की लाश फांसी के Fande पर लटकी हुई पाई गई है। Police ने मौके पर पहुंचकर शव का Postmortem कराया और Murg कायम किया है। जानकारी के अनुसार, नरवर के ग्राम मौजपुर निवासी 25 वर्षीय चंदन पुत्र रामस्वरूप कुशवाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार शाम करीब 6 बजे, चंदन का शव खेत में पेड़ पर फांसी के Fande से लटका मिला। परिजनों के अनुसार, चंदन कुशवाह Paddy रोपने के लिए खेत में गया था, और वहीं उसकी लाश फांसी पर लटकी मिली।
खेत पर Paddy रोपने गया युवक, पेड़ पर लटका मिला
