Political News | भोपाल में Media से बातचीत करते हुए केंद्रीय Agriculture और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई महत्वपूर्ण Updates साझा किए। उन्होंने बताया कि Horticulture के क्षेत्र में Fruits की Farming करने वाले Farmers के लिए Special Centers बनाए जाएंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का बयान: Climate Zone के अनुसार तैयार Seeds से होगी Farming, पीएम मोदी ने जारी की 109 Varieties
केंद्रीय Agriculture मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में Journalists से बातचीत की और Agriculture क्षेत्र में हालिया Updates पर प्रकाश डाला।
Highlights
- शिवराज के अनुसार Fertilizers के लिए 1 लाख 70 हजार Crore की Subsidy का Provision।
- भारतीय Agriculture Research Council ने विभिन्न Crops के Seeds तैयार किए।
- शिवराज ने कहा- भारत में लगभग 50 प्रतिशत लोगों को Employment Agriculture क्षेत्र प्रदान करता है।
State Bureau, भोपाल
देश के विभिन्न Climate Zones के लिए Seeds की नई Varieties विकसित की गई हैं। भारतीय Agriculture Research Council (I.C.A.R) ने विभिन्न Crops के लिए 109 Seed Varieties तैयार की हैं। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने रविवार सुबह इन Seeds की Varieties को जारी किया।