Shivpuri News : शिवपुरी शहर में बिजली कटौती कई क्षेत्रों में Maintenance के कारण बंद रहेगी Supply

Shivpuri News | आज शिवपुरी शहर के विभिन्न इलाकों में Maintenance कार्य के चलते बिजली Supply बंद की जाएगी।

Friday को मड़ीखेड़ा बिजली Feeder 33 केवी, फतेहपुर, Bus Stand और मनियर 11 केवी बिजली Feeders पर Supply बंद रहेगी, इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार।

मड़ीखेड़ा Feeder के बंद रहने से Substation मड़ीखेड़ा और पड़ौरा से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली Supply बाधित रहेगी। इसी तरह, फतेहपुर, Bus Stand और मनियर Feeder से जुड़े इलाकों में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक बिजली Supply नहीं रहेगी। इन क्षेत्रों में श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, Bus Stand से संबंधित क्षेत्र और मनियर बीज गोदाम, दुबे Nursery, लालमाटी, मुदगल कॉलोनी शामिल हैं।

Leave a Reply