Shivpuri News | शिवपुरी जिले के Kolaras में स्थित एक Family ने संन्यास मार्ग को अपनाया है, जहां Family के सभी Member संन्यासी बन चुके हैं। इस Family की दो Sisters, Riya और Gunjan, अब मोक्षमार्ग पर आगे बढ़ रही हैं। वे 15 November को Delhi में Acharya Vimarsh Sagar Maharaj से आर्यिका दीक्षा लेकर संयम पथ पर अग्रसर होंगी। खास बात यह है कि एक ही Family के 6 Member संन्यास मार्ग पर चल पड़े हैं।
25 Years की Riya ने Higher Secondary तक पढ़ाई की है, जबकि 29 Years की Gunjan ने B.A. किया है। उनके पिता, Muni Vishwarth Sagar, माता Aryika Vinayanshree, भाई Muni Vishubhr Sagar और दादा Muni Vishwant Sagar को साल 2016 में Devendra Nagar Panna में Acharya Vimarsh Sagar Maharaj ने दीक्षा दी थी। दोनों Sisters का कहना है कि अपनों के दीक्षा लेने के बाद उनके मन में भी वैराग्य भाव आया और उन्होंने मोक्ष मार्ग की ओर कदम बढ़ा दिया।
आर्यिका व्रत ग्रहण करने के बाद सांसारिक जीवन और Family से नाता टूट जाता है, इसलिए इसका अभ्यास इन दोनों Sisters ने पहले घर पर किया, फिर Brahmacharya व्रत लेकर धर्म साधना की।