Shivpuri News | हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के उद्देश्य से आईटीबीपी संस्थान के DIG महेश कलावत के निर्देशन में Telecom Unit द्वारा Tricolor Rally निकाली गई। यह Rally आईटीबीपी Campus से प्रारम्भ होकर महाराणा प्रताप चौक से होते हुए पुनः वापस आईटीबीपी Campus तक आयोजित की गई। इस Rally के दौरान वंदे मातरम् का उद्घोष करते हुए आईटीबीपी के Officials लोगों को हर घर तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित कर रहे थे। Campus में रह रहे सभी Officials द्वारा अपने घरों पर तिरंगा लहराया गया व भारतीय होने पर अपने आप पर गर्व महसूस किया।
नगर में देशभक्ति के ओतप्रोत यह Rally आमजन को भी हर घर तिरंगा का संदेश देते हुए नजर आई। इस Rally में बड़ी संख्या में आईटीबीपी संस्थान के अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खास बात यह रही कि Rally निकालने के दौरान Rain आ गई बावजूद देश के आईटीबीपी के जवान और अधिकारी भारत माता की जय के साथ तिरंगा की जयकार करते हुए Rally को उसी शिद्दत के साथ आगे बढ़ाकर ले गए जिस शिद्दत के साथ आरंभ में शुरू की गई थी। इस अवसर पर शहर वासियों ने भी आईटीबीपी के अधिकारी और कर्मचारियों का जोश देखते हुए भारत माता की जयकार के नारे लगाए।