Bhopal News | Soybean की MSP 6000 करने की मांग को लेकर कांग्रेस Party का आंदोलन जारी है। इस क्रम में, कांग्रेस नेता लगातार BJP सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज (शुक्रवार, 20 सितंबर) पूरे राज्य में कांग्रेस ने Farmers के साथ मिलकर Farmer Justice यात्रा एवं एक विशाल Tractor Rally का आयोजन किया। इस रैली का नेतृत्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष और Churhat के विधायक Ajay Singh Rahul को सौंपा गया है।
Raatibad से शुरू हुई Tractor Rally
Farmer Justice यात्रा की शुरुआत भोपाल के ग्राम Raatibad से की गई। हालांकि, Police प्रशासन ने कलेक्ट्रेट तक पहुंचने से पहले ही Suraj Nagar चौराहे पर Farmers को रोक दिया। रोकने के लिए Police ने 6 Layer की Barricading की थी। इसके बावजूद, भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में Farmers अपने Tractors के साथ शामिल हुए।
Farmers के हित में हर संभव प्रयास करेंगे – Ajay Singh
Tractor Rally का नेतृत्व करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष Ajay Singh Rahul ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रदेशभर के Farmers Soybean की MSP 6000 रुपए प्रति Quintal करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन Mohan सरकार उनकी इन मांगों को नजरअंदाज कर रही है। हमें Farmers के लिए जो भी करना पड़ेगा, हम करेंगे। प्रशासन चाहे हमें कितना भी रोक ले, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।”