SSC GD News : SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती शैक्षिक और शारीरिक मानदंड की जानकारी, पूरी डिटेल्स यहां देखें

SSC GD News | Karmchari Chayan Aayog (SSC) की ओर से GD Constable पदों के लिए Central Armed Police Forces (CAPFs) और NIA सहित अन्य में भर्ती के लिए Notification कल यानी 5 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा। Notification जारी होते ही इस भर्ती के लिए Application प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद, इच्छुक उम्मीदवार SSC की Official Website ssc.gov.in पर जाकर Online आवेदन कर सकेंगे और निर्धारित तिथियों में Application प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

फॉर्म भरने से पहले Educational Qualification और Age Limit चेक कर लें SSC GD भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त Board/Institution से 10वीं/Matric पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ST/SC वर्ग को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष तक Upper Age में छूट दी जाएगी।

Leave a Reply