Shivpuri News | जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की Passenger Train से कटकर मौत हो गई। महिला अपनी Buffaloes को बचाने के प्रयास में Train की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही कोलारस Police मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेजा। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह 11 बजे के करीब गुढ़ा गांव की रहने वाली 60 वर्षीय मानो बाई पत्नी अनरथ यादव अपनी Buffaloes को चराने निकली थी। इसी दौरान, ले गुना बाइपास श्रीनाथ Hotel के पास Railway Crossing के करीब कुछ Buffaloes पटरी पर पहुंच गईं।
शिवपुरी से गुना की Passenger Train आते देख मानो बाई ने Buffaloes को पटरी से हटाने का प्रयास किया। Buffaloes को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन खुद Passenger Train की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कोलारस Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है।