Shivpuri News | जिले के कोलारस जनपद के किलावनी पंचायत के सिंगारपुर गांव में स्थित एकमात्र Handpump फरवरी में खराब हो गया था। 6 महीने बीत जाने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों को River का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह River बारिश के मौसम में भर जाती है और गांव के 80 परिवारों को इसी पानी का सहारा लेना पड़ता है। बच्चे यहीं स्नान करते हैं और महिलाएं कपड़े धोती हैं। दूषित पानी पीने के कारण कई ग्रामीण बीमार पड़ चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
80 परिवारों को River का दूषित पानी पीने को मजबूर
सिंगारपुर के निवासी सुंदरलाल धाकड़ ने बताया कि गांव में कुल 80 परिवार रहते हैं और उनका एकमात्र Handpump फरवरी में खराब हो चुका है। इसके बाद से 6 महीने बीत चुके हैं और Handpump को ठीक नहीं किया गया है। गांव के पास एक मौसमी River बहती है जिसमें बारिश के समय में पानी आ जाता है। गांव के 80 परिवारों के लोग इसी River का पानी पीकर गुजारा कर रहे हैं। इसी River में बच्चे नहाते हैं, महिलाएं भी यही आकर कपड़े धोती हैं। इस दूषित पानी को पीने से कई ग्रामीण बीमार पड़ चुके हैं। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई है।
विधायक से लेकर सभी से की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के समय भी इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय विधायक महेंद्र यादव से लेकर अन्य बड़े नेताओं से शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने उस समय इसे सही कराने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन नेताओं के द्वारा चुनाव बाद सुनवाई नहीं की गई। PHE विभाग के अधिकारियों द्वारा Handpump को पूरी तरह से खराब बता दिया गया है।
तीन गांवों में फैल चुकी है बीमारी, 2 की हो चुकी है मौत
बता दें जिले के पोहरी ब्लॉक के दो गांव और बदरवास ब्लॉक के एक गांव में दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की बीमारी फैल चुकी है। दूषित पानी पीने से दो बच्चियां अपनी जान गंवा चुकी हैं। इसके बाद अब कोलारस ब्लॉक के सिंगारपुर में भी दूषित पानी से बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। जबकि गांव के सरपंच एवं सचिव ने महज PHE विभाग को सूचना देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है। इस मामले में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना है कि वह गांव की जानकारी जुटाने के बाद ग्रामीणों की जल्द से जल्द समस्या निपटाने का प्रयास करेंगे।