Ujjain News : वीआईपी के लिए दर्शन सुलभ, आम श्रद्धालु 50 फीट दूर से भी धक्के खा रहे

Ujjain News | महाकाल मंदिर में VIP कल्चर से आम श्रद्धालु परेशान हैं। ये गर्भगृह की चौखट पर खड़े हो जाते हैं। बैठ जाते हैं। ऐसे में करीब 50 फीट दूरी से दर्शन करने वाले आम श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाते। देशभर से मीलों का सफर तय करने के बाद एक झलक महाकाल बाबा की न मिले तो श्रद्धालु दुखी हो जाते हैं। इतना ही नहीं कतार में आ रहे श्रद्धालुओं को Security Guard धक्के मारकर आगे बढ़ा देते हैं। नेताओं और अफसरों के परिचितों को दर्शन सुलभ हैं। उनकी आवभगत भी की जाती है। आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन कठिन हैं।

15 अगस्त की शाम 6.30 बजे अवंतिका द्वार पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। लोग परिसर में बैठकर LED पर दर्शन कर रहे थे। 7 बजे आरती शुरू हुई। नंदीगृह VIP लोगों से ठसाठस भरा हुआ था। पैर रखने के लिए भी जगह नहीं। इतने में लाव-लश्कर के साथ एक VIP ने नंदीगृह में प्रवेश किया। फौरन बैरिकेड्स खुल गए। Security के लिए तैनात Private Company का Guard कन्हैया बोला- “भैया को आगे बिठाओ।” VIP परिवार सहित अग्रिम पंक्ति में बैठ गए। आरती पूर्ण हुई तो VIP महाकाल की चौखट पर जाकर खड़े हो गए। इधर, बैरिकेड्स में कतार में खड़े श्रद्धालुओं को दर्शन तक नहीं हो रहे थे।

पुजारी और Guard उन्हें आगे बढ़ने को कह रहे थे। इस दौरान कुछ श्रद्धालु कहने लगे, “हम तो दर्शन करके ही जाएंगे। घंटों से लाइन में लगे हैं। पहले जो लोग चौखट पर जाकर खड़े हो गए, इन्हें हटाइए।” इतने में Security Guard कन्हैया बोला- “पहले भैया को निकालो” यानी ये सुरक्षाकर्मी भी सिर्फ VIP गेस्ट के स्वागत-सत्कार में लगे हैं। आम श्रद्धालुओं को धकेलकर आगे बढ़ाने का काम करते हैं।

कौन तय कर रहा है कि महाकाल की चौखट तक कौन जाएगा?

16 अगस्त को आरती के समय एक VIP की वजह से सभा मंडपम में श्रद्धालुओं को रोक लिया। कन्हैया नाम का Guard कुछ खास लोगों को नंदी हॉल में जाने दे रहा था। VIP दर्शन करके चले गए, तब श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने दिया गया। VIP के चक्कर में आम श्रद्धालुओं को क्यों परेशान किया जा रहा है। कौन है, जो यह तय कर रहा है कि कौन महाकाल की चौखट तक जाएगा?

कौन नंदीगृह में प्रवेश करेगा। कौन गर्भगृह में जाकर पूजन करेगा, क्योंकि प्रोटोकॉल के नियम कायदों का पालन होता तो मंदिर में नहीं दिख रहा। दो दिन की पड़ताल में यही सामने आया कि पूरी व्यवस्था Private Company के Security Guards के भरोसे चल रही है। ऐसे ही सोमवार 12 अगस्त को भी सुबह करीब 11 बजे कोई VIP दर्शन के लिए 250 रुपए की टिकट लेकर आए श्रद्धालुओं को करीब आधे घंटे तक रोक रखा। पूछने पर Guard यही कह रहे थे, “VIP आ रहे हैं। VIP Point हैं।” VIP को सूर्यमुखी मंदिर के पास सीढ़ी से लेकर जल द्वार से सीधे भगवान की चौखट तक पहुंचाया गया। आम श्रद्धालु परेशान होते रहे।

दर्शन में परेशानी नहीं आने देंगे

“अगर VIP महाकाल की चौखट तक जा रहे हैं और आम श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है तो मैं दिखवाता हूं। दर्शन में किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे।”

Leave a Reply