Shivpuri News l जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ में एक महिला को Snake ने काट लिया। महिला खेत में चारा लेने गई थी, और इसी दौरान Snake ने उसे काट लिया।
जानकारी के अनुसार, Neeraj Dhakad निवासी ग्राम तेंदुआ ने बताया कि उसकी पत्नी Neelam Dhakad, उम्र 29 साल, आज दोपहर 2 बजे खेत पर चारा लेने के लिए गई थी। इसी दौरान उसकी पत्नी को Snake ने काट लिया। हम भी पीछे-पीछे जा रहे थे। जैसे ही हमने Snake को देखा, पत्नी को तुरंत District Hospital लेकर आए। जहां पर उसका Treatment जारी है।