Pesticide का Spraying कर रही थी महिला, दवा Mouth में चली गई, बेहोश

खबर Shivpuri शहर के District Hospital से मिल रही है जहां बीते Monday की सुबह एक महिला अपने Husband के साथ खेतों में Pesticide दवा का Spraying करने के लिए गई थी तभी Pesticide दवा का Spraying करते समय दवा महिला के Mouth में चली गई, जिससे तबीयत बिगड़ गई तथा वहीं बेहोश हो कर गिर गई जिसके बाद महिला को Private Vehicle से तुरंत District Hospital में भर्ती कराया गया।


जानकारी के अनुसार बीना जाटव पत्नी राधेश्याम जाटव निवासी ग्राम खरखोर थाना सिरसौद ने बताया की मैं व मेरी पत्नी बीना जाटव बीते Monday की सुबह 9 बजे गांव में ही स्थित खेतों में Pesticide दवा का Spraying करने के लिए गए थे Spraying करते समय मेरी पत्नी के Mouth में दवा चली गई, जिससे मेरी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई तथा वह बेहोश हो गई जिसके बाद हम तुरंत अपने Private Vehicle की सहायता से उसे District Hospital लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी हैं।

Leave a Reply